मनोरंजन

Bollywood : ‘बॉर्डर 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज- सनी देओल की आवाज़ ने फिर जगाया देशभक्ति का जज़्बा

मुंबई. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी होने के चलते यह फिल्म पहले से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसी बीच मेकर्स ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाते हुए 15 जनवरी को फिल्म का पावरफुल ट्रेलर रिलीज कर दिया, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।

ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इसे देशभक्ति, भावनाओं और बलिदान से भरपूर बता रहे हैं। खास बात यह है कि ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल की भारी और प्रभावशाली आवाज़ से होती है, जिसमें वह कहते हैं कि बॉर्डर सिर्फ जमीन पर खींची गई एक रेखा नहीं, बल्कि देश से किया गया एक वादा है। यह डायलॉग सीधे दर्शकों के दिल को छू जाता है और पहली ‘बॉर्डर’ फिल्म की याद दिला देता है।

ट्रेलर में युद्ध के दृश्य बेहद भव्य और वास्तविक नजर आते हैं। गोलियों की आवाज़, टैंकों की गर्जना और सैनिकों की रणनीति को बड़े स्तर पर दिखाया गया है। इसके साथ ही सैनिकों के परिवार, उनके जज़्बे और देश के लिए दिए गए बलिदान को भावनात्मक तरीके से पेश किया गया है। बैकग्राउंड म्यूजिक ट्रेलर को और भी ज्यादा असरदार बनाता है।

सनी देओल एक बार फिर अपने आइकॉनिक और दमदार अंदाज़ में नजर आते हैं, जो दर्शकों के भीतर जोश भर देता है। उनके साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी अपने-अपने किरदारों में पूरी गंभीरता और ताकत के साथ दिखाई देते हैं। ट्रेलर का आखिरी डायलॉग पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है।

सनी देओल ने ट्रेलर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “इस कहानी से बड़ी कोई कहानी नहीं और इस जीत से बड़ा कोई जश्न नहीं।” साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की भी पुष्टि की।

फिल्म में फीमेल कलाकारों के रूप में मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा नजर आएंगी। ‘बॉर्डर 2’ को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Related Articles

Back to top button