बिग ब्रेकिंगभारतसियासत

Breaking: कोरोना से BJP के तीसरे MLA का निधन, पिछले एक माह से ख़राब थी तबीयत

उत्तर प्रदेश| भाजपा के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह की बुधवार को कोरोना से नोएडा के एक अस्पताल में मौत हो गई। उनके बेटे ने इसकी पुष्टि की है।आपको बता दें, वह यूपी बीजेपी के तीसरे विधायक हैं, जिनका कोरोना की दूसरी लहर में अब तक निधन हो चुका है|

इसे भी पढ़ें: सेंट्रल जेल से भागे तीन कैदी, बाथरूम की दीवार से ईंटें निकालकर हुए फरार

विधायक केसर सिंह के मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है|मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक केसर सिंह की पिछले एक माह से तबीयत खराब चल रही थी।उन्हें एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था  बाद में उनकी तबीयत ठीक हो गई। वह घर चले गये। लेकिन दोबारा से उनकी तबीयत खराब हो गई। जिस पर उन्हें फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: बॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल सहित 4 गिरफ्तार, कर्फ्यू के दौरान कर रहे थे फिल्म की शूटिंग

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें प्लाज्मा की जरूरत थी| जिस पर उन्होंने प्लाज्मा के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डोनेट करने की मांग की थी। 18 अप्रैल को हालत बिगड़ने पर उनके बेटे विशाल गंगवार ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: सिस्टम की लापरवाही ने 2 माह की मासूम ‘रूही’ की जान ली, रिपोर्ट में 2 माह की बच्ची की उम्र 20 वर्ष बताई 

उनके बेटे ने कहा था पापा को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए थे। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन्हें बरेली से 19 अप्रैल को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनका इलाज चल रहा था।बुधवार दोपहर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। विधायक के बड़े बेटे मुनेंद्र कि 2 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। उनका छोटा बेटा विशाल गंगवार साथ में था। उनके परिवार में पत्नी दो बेटियां और एक बेटा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button