वारदात

यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 20 घायल, 5 की हालत गंभीर

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रविवार को देर रात बस पलट गई। दुर्घटना होने की वजह से 20 यात्री घायल हो गए। इनमें 5 की हालत गंभीर है। उन्हें ईलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भर्ती किया गया है। यह हादसा NH-30 पर जगदलपुर से लगे मेटवाड़ा आसना के करीब ही हुआ है। बता दें कि बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, महेंद्रा ट्रेवेल्स की बस रात रविवार को रायपुर से जगदलपुर जा रही थी। बस करीब 3 बजे के आसपास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। इस दौरान सूचना मिलने पर तुरंत पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बाहर निकलवाकर घायलों को अस्पताल भेजा।
READ MORE: छठ पूजा के दौरान ना करें ये गलतियां, वरना छठ मैय्या हो जाएंगी नाराज, व्रत माना जाएगा अपूर्ण
बता दें कि हादसे के दौरान बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। ड्राइवर को झपकी आने के चलते बस अनियंत्रित हो गई होगी ऐसी आशंका जताई जा रही है। बस की स्पीड भी काफी ज्यादा थी। यात्रियों के अनुसार, बस सड़क में दो से तीन बार पलटी और किनारे जा कर गिर गई। उस समय सभी यात्री नींद में थे। अचानक तेज झटका लगा और बस में बैठे लोग गिरने लगे।
READ MORE: उत्तर मध्य रेलवे में निकली बंपर भर्तियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, देखें डीटेल

Related Articles

Back to top button