केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों का लंबा इंतजार खत्म करते हुए छात्रों के नतीजे जारी कर दिए हैं। ऐसे में छात्रों में खुशी की लहर है। छात्र डिजी लॉकर के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
खुशी की बात यह है कि इस बार भी रिजल्ट में छात्राएं लड़कों से आगे हैं। परीक्षा में 94.54 फीसदी छात्राएं और 91.25 फीसदी छात्र पास हुए। इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम 98.93 प्रतिशत, जबकि केंद्रीय विद्यालय का 97.04 प्रतिशत रहा है। इस साल के रिजल्ट में सभी जोन में त्रिवेंद्रम ने टॉप किया है।
सीबीएसई(CBSE 12th Result 2022) की ओर से जानकारी दी गई है कि 10वीं का रिजल्ट भी दोपहर 2 बजे हाफ टाइम घोषित किया जाएगा। वहीं, स्कूलों के छात्रों को जानकारी मिल रही है कि परिणाम घोषित कर दिया गया है।
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022: ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें:-
स्टेप 1 – सीबीएसई रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://cbse.gov.in या http://cbresults.nic पर जाएं।
स्टेप 2 – इसके बाद अब यहां आपको होम पेज पर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट टर्म 2 2022 दिखाई देगा। रिजल्ट आने के बाद यह लिंक एक्टिव हो जाएगा।
स्टेप 3 – अब यहां अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ लिखें और सबमिट करके लॉग इन करें।स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।