गुप्तचर विशेषभारतलाइफस्टाइल

गुप्तचर टेक: Twitter पर आया नया सिक्योरिटी फीचर, अब पहले की तुलना में होगा और भी सुरक्षित

नई दिल्ली| माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने यूजर्स के निजी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए नया फीचर पेश किया है। इसके तहत मोबाइल और वेब यूजर्स Security key का इस्तेमाल टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की तरह कर सकेंगे।

READ MORE: शिक्षकों ने नियुक्ति को लेकर किया जमकर विरोध, बेरोजगारी से तंग आकर सड़क पर किए जूते पॉलिश

The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, फिजिकल सिक्योरी कीज टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसे फीचर्स की तुलना बेहतर है, क्योंकि इन्हें हैक करना मुश्किल है। इससे पहले भी ट्विटर कई सिक्योरिटी फीचर्स लॉन्च कर चुका है, जो यूजर्स के बहुत काम आए हैं।

READ MORE: Positive News: कोरोना ने अब तक 67 बच्चों से छीन लिए माता-पिता, सरकार लेगी इन मासूमों के स्वास्थ्य-शिक्षा की जिम्मेदारी

कंपनी का मानना है कि यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा और उन्हें वीडियो देखने में आसानी होगी। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग अमेरिका, जापान, कनाडा और साऊदी अरब में की जा रही है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इस फीचर को रोलआउट कर सकती है।

READ MORE: VIDEO: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की गाड़ी को हाइवा ने मारी ठोकर, बाल-बाल बची जान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर ने पिछले वर्ष Fleets फीचर को रोलआउट किया था। इस फीचर की खूबी है कि यूजर्स इसके जरिए नए अंदाज में कम्युनिकेट कर सकते हैं। फ्लीट फीचर की बात करें तो इसके तहत साझा किए गए फोटो, संदेश या वीडियो 24 घंटे तक उपलब्ध रहते हैं और बाद में अपने-आप गायब हो जाते हैं।
ऐसे करें ट्विटर के Fleets फीचर का उपयोग
  • |फ्लीट फीचर का उपयोग करने के लिए ट्विटर अकाउंट की बाई ओर बने अवतार पर क्लिक करें|
  • यहां आप किसी भी फोटो, वीडियो या GIF इमेज फ्लीट में जोड़ सकेंगे|

READ MORE: रायपुर ब्रेकिंग: अंबेडकर अस्पताल में महिला मरीज पंखे से झूली, वार्ड में लाश देख मचा बवाल

  • आप किसी अन्य यूजर के Fleets को देखना चाहते हैं तो उस यूजर के अवतार पर क्लिक करें|
  • यदि आप उस यूजर के पुराने फ्लीट को देखना चाहते हैं, तो बाएं और दाएं स्वाइप करें|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button