रायपुर। छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव की वजह से आज कई इलाकों में बारिश हो रही है। आने वाले अगले दो दिनों तक बारिश और ठंडी हवा चलने की संभावना जताई जा रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि आज राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से हल्की बूंदाबादी हो रही है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट हुआ है। वहीं अगले दो दिनों तक राहत के आसार नहीं है। बारिश के बाद फिर से कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर और दक्षिण से आने वाली हवा के टकराने के असर से यहां प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। सरगुजा के अलावा सभी संभागों में हल्की बारिश की संभावना है।