बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बारिश अपना कहर बरपा रही है। यहां लगातार हो रही बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं।
जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश होने के कारण एक बार फिर मिंगाचल सीआरपीएफ 229 बटालियन कैंप पानी में डूबने के कगार पर है। बारिश के कारण मिंगाचल नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है। बाढ़ से कैंप में तैनात जवानों और कैंप को एक बड़ा नुकसान हो सकता है।
जिले में लगातार बारिश से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कें पानी में डूब चुकी हैं। बारिश से रोजमर्रा के काम के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करने पर मजबूर हैं। लगातार बारिश होने से इंद्रावती नदी के आसपास के कई गांव डूबने के कगार पर हैं।