राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। दूसरी ओर, कॉलेजों से लगातार छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबरें सामने आ रही है।
अब इस बीच राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 5 MBBS स्टूडेंट, 1 इंटर्न डॉक्टर 1 स्टाफ नर्स और 1 लैब टेक्नीशियन शामिल हैं। एक साथ इतने लोगों के पॉजिटिव मिलने से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। यहां तेजी से संक्रमण फैलता जा रहा है। बता दें कि गुरूवार को प्रदेश में 2400 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 56 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 1 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब तक प्रदेश में 3897 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
Back to top button