बिग ब्रेकिंगभारतहेल्थ

कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! प्रदेश के दो जिलों में 600 से अधिक बच्चे संक्रमित

राजस्थान| देश में कोरोना का कहर जारी हैं,  मगर अब कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ज्यादा परेशान कर रही है, क्योंकि तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होने वाला है| राजस्थान के दो जिलों में बच्चे बहुत तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं|

Read More: 24 मई राशिफल : मिथुन राशि वालों की धन, यश, कीर्ति, में होगी वृद्धि , लेकिन शाही खर्च से बचना होगा, जानिए बाकि राशियों का हाल

राजस्थान में कोरोना महामारी की चपेट में बच्चे आने लगे हैं| तीसरी लहर को लेकर जैसी आशंका थी, बिल्कुल वैसा ही हो रहा है| कोरोना का संक्रमण अब बच्चों को हो रहा है| बड़ी तादाद में बच्चे कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं|

.

Read More: छत्तीसगढ़ में टीकाकरण प्रमाणपत्र से हटाई गई पीएम मोदी की तस्वीर, अब दिखेगी मुख्यमंत्री बघेल की फोटो

राजस्थान में बच्चों में कोरोना के संक्रमण से हाहाकार मच गया है| करीब 600 बच्चे संक्रमित हो गए हैं दौसा में सिकराय उपखंड के एक गांव की दो बच्चियों (एक की उम्र 9 साल है, दूसरे की उम्र 10 साल है) को कोरोना ने अपनी जद में ले लिया है|

Read More: गृह मंत्री ने कोरोना से जुड़ा इतिहास लिखने के लिए बनाई टीम, अब गुप्त व मुगल काल की तरह कोरोना काल का भी होगा अपना इतिहास

इन दोनों के पिता कोविड पॉजिटिव थे, उनका निधन हो चुका है, लेकिन उसके बाद कोरोना ने इन दोनों बच्चियों को चपेट में ले लिया हैं| स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अकेले दौसा में 1 मई से 21 मई के बीच 18 साल से कम के 341 बच्चो कोविड पॉजिटिव हुए हैं|

Read More: मोदी के मंत्री का पहली बार बाबा रामदेव पर हमला, बोले कोरोना योद्धाओं का अपमान नहीं सहेगी सरकार

बिल्कुल वैसा ही हाल डूंगरपुर का है, डूंगरपुर में 12 मई से लेकर 22 मई तक 18 साल से कम के 255 बच्चे संक्रमित हुए हैं| हालांकि, डूंगरपुर के कलेक्टर सुरेश कुमार ओला कह रहे हैं कि उनके जिले में बच्चों में कोरोना का संक्रमण बिल्कुल सामान्य है, बच्चों के माता पिता कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं इसलिए बच्चे भी कोरोना संक्रमित हुए हैं, हालांकि उनकी संख्या कम है, लेकिन कलेक्टर की बातों को खुद सीएमओ ही खारिज कर देते हैं|

Read More: रेसिपी : लॉकडाउन में मिस कर रहें हैं मोमोज? अब घर पर बनाएं वेजिटेबल मोमोज, जानिए ये आसान विधि

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button