छत्तीसगढ़हेल्थ

CG News : कायाकल्प योजना में सूरजपुर प्रदेश में अव्वल

रायपुर : कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना 2024-25 के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सूरजपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर एक नई उपलब्धि अपने नाम की है। जिला चिकित्सालय सूरजपुर ने इस योजना के मूल्यांकन में 94.9 प्रतिशत अंक अर्जित किए, जो राज्य में सर्वाधिक हैं। यह सफलता जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे सुनियोजित प्रयासों का प्रत्यक्ष परिणाम मानी जा रही है।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि के पीछे कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन के कुशल निर्देशन की अहम भूमिका रही है। उनके नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छता, साफ-सफाई, संक्रमण नियंत्रण और मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए लगातार सुधारात्मक कार्य किए गए।

कायाकल्प योजना के परिणामों में केवल जिला चिकित्सालय ही नहीं, बल्कि जिले की अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। जिले के 04 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र — भैयाथान, प्रतापपुर, बिश्रामपुर एवं लटोरी सहित 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 99 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों ने भी 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर पुरस्कार हासिल किया है। यह जिले के लिए एक बड़ी और गर्व की उपलब्धि मानी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस सफलता से यह स्पष्ट होता है कि सूरजपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता लगातार बेहतर हो रही है और स्वच्छता को लेकर संस्थागत स्तर पर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। कायाकल्प योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थाओं का मूल्यांकन साफ-सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, रोगी सुविधा, आंतरिक एवं बाह्य परिसर की स्वच्छता जैसे कई मानकों पर किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि कायाकल्प योजना का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण के उच्च मानक स्थापित करना है। इस योजना के तहत उन अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया जाता है, जो निर्धारित प्रोटोकॉल का प्रभावी ढंग से पालन करते हुए अनुकरणीय कार्य करते हैं। इसके साथ ही योजना के माध्यम से स्वास्थ्य संस्थानों में निरंतर मूल्यांकन, आत्ममूल्यांकन और सहकर्मी समीक्षा की संस्कृति को भी बढ़ावा दिया जाता है।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस उपलब्धि को जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की सामूहिक मेहनत का परिणाम बताया है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में भी इसी तरह स्वच्छता, गुणवत्ता और मरीजों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि सूरजपुर जिला स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में प्रदेश में एक आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित हो सके।

Related Articles

Back to top button