Amazon और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर धमाकेदार सेल चल रही है। यानी इन सेल्स में ही आपको Deals of the Day के ऑफर भी मिल जाएंगे। Amazon Prime Day Sale की शुरुआत आज यानी 26 जुलाई से हुई है, जबकि Flipkart Big Saving Days Sale 25 जुलाई से ही शुरू हो गई है। इन दोनों ही सेल्स में ग्राहकों को फायदे के कई सौदे मिल रहे हैं।
Flipkart Big Saving Days सेल 24 जुलाई की आधी रात को फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए शुरू होगी, जबकि बाकी सभी लोग 25 जुलाई को मध्यरात्री 12 बजे से सेल को फायदा उठा सकेंगे। यह भारत में Amazon Prime Day 2021 सेल शुरू होने से एक दिन पहले है। फ्लिपकार्ट की सेल 29 जुलाई तक चलेगी।
Flipkart Big savings days सेल में कई प्रोडक्ट्स पर 80 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा पोको एक्स 3 प्रो, आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, सैमसंग गैलेक्सी एफ 62, एमआई 11 लाइट सहित कई स्मार्टफोन पर भी भारी छूट दी जाएगी।
Amazon की सेल (Amazon Prime Day Sale 2021 ) 26 जुलाई से शुरू होगी। हर साल की तरह इस साल भी अमेज़न ने ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े ब्रांड्स पर आकर्षक ऑफर्स देने का वादा किया है। अमेज़न प्राइम डे की पांचवीं एनिवर्सरी पर शुरू हो रही इस सेल में अलग-अलग केटैगरी के प्रॉडक्ट्स पर अच्छा डिस्काउंट मिलेगा।
इसमें लैपटॉप्स पर 35,000 रुपये तक के डिस्काउंट, हेडफोन्स पर 70% तक का डिस्काउंट और स्मार्टवाॅचेज़ और फिटनेस ट्रैकर तथा वाॅचेज़ पर 60% तक का डिस्काउंट मिलेगा।
Amazon OnePlus 9 पर 4 हजार रुपये की छूट पेश करेगी. Samsung Galaxy M42 4G पर एक हजार रुपये का डिस्काउंट होगा। स्मार्टफोन्स जैसे Samsung Galaxy M51, Redmi Note 10S, iPhone 11, Redmi Note 10 Pro Max आदि पर भी अमेजन पर डिस्काउंट मिलेंगे।
Back to top button