छत्तीसगढ़

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया शिविर, प्रशिक्षितों को वितरित किया प्रमाण पत्र

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन ऐसी एक स्वयंसेवी संस्था है जो बच्चों की शिक्षा और युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण देकर प्लेसमेंट दिलाती है। यह संस्था देश की सबसे अग्रणी स्वयंसेवी संस्था है।
कुछ दिनों पहले रायपुर जिले के आरंग ब्लॉक के ग्राम बनरसी में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा के आर पी एल प्रोग्राम के तहत राजमिस्त्रियों के कौशल वृद्धि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें से प्रशिक्षित 45 राजमिस्त्री और 8 इलेक्ट्रिशियन को ग्राम बनरसी स्थित कर्मा भवन में प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
READ MORE: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर! सब डिविजनल इंजीनियर के पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए कौन कर सकेंगे आवेदन… 
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत आरंग के सदस्य श्री योगेंद्र याद साहू उपस्थित रहे। इसके साथ सेक्टर अध्यक्ष कुलदीपक वर्मा, सरपंच श्री लखन लाल साहू, पंचायत सचिव श्री रोहित कुमार साहू, गौठान अध्यक्ष श्री खिलावन धीवर, ग्राम सभा समिति के संचालक श्री अवध राम साहू, खेलू राम साहू, ईश्वर पटेल आदि के साथ आर पी एल स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री दिनेश सारथी जी, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर श्री मुरारी लाल साहू, मेंटर धन्ना लाल साहू एवं ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

READ MORE: दूध सप्लाई करने जा रहा था ड्राइवर, बदमाशों ने रोका रास्ता, फिर मारपीट कर लूट लिया मोबाइल और नगदी
इस कार्यक्रम में आर पी एल टीम की तरफ से श्री सारथी जी द्वारा संचालित फाउंडेशन में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जैसे यूथनेट, यूथ प्रशिक्षण, इलेक्ट्रिकल, वेल्डिंग, मैकेनिक, प्लंबर, हॉस्पिटैलिटी, सहायक नर्सिंग, ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण के साथ महिला सशक्तिकरण पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी प्रकार के प्रशिक्षणों में महिलाओं को आगे आने की बात कही गई।

READ MORE: हत्या की साजिश का खुला राज! आर्मी जवान निकला मास्टरमाइंड, प्रेमिका की हुई शादी तो पति को मारने दी सुपारी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को भी पुरुषों के समान कार्य करने का अधिकार मिलना चाहिए। उन्हें अपने आप में आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलना चाहिए। पंचायत सचिव रोहित साहू ने प्रमाण पत्र का महत्व और उनके लाभ के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने प्रशिक्षित समस्त राजमिस्त्री और इलेक्ट्रीशियन को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button