गुप्तचर विशेषमेडिकल

Good News: अब WhatsApp के जरिए भी होगी कोरोना वैक्सीन के लिए स्लॉट की बुकिंग, जानिए ये बेहद आसान तरीका

आज व्हाट्सएप हम सब लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, इसी को देखते हुए अब व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने उपयोगकर्ता का ध्यान रखते हुए एक और नई सर्विस लेकर आया है। यह सर्विस कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी। दरअसल अब आप व्हाटसऐप की मदद से वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग कर सकेंगे।
READ MORE: अपनी बेगुनाही साबित करने दहकते अंगारों पर चली महिला, वहीं बैठा देखता रहा पति, और फिर…..
व्हाट्सऐप ने मंगलवार को बताया कि MyGov Corona Helpdesk का यूज कर अब उपयोगकर्ता अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र का पता लगा पाएंगे और साथ ही अपनी वैक्सीन अपॉइंटमेंट भी बुक कर पाएंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप पर वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा मिली है जिसके बाद अभी तक करीब 32 लाख सर्टिफिकेट डाउनलोड किए गए है।
READ MORE: सरकारी नौकरी: वन विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, फॉरेस्ट कॉन्सटेबल के पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

आइए आपको बताते हैं व्हाट्सऐप के जरिए वैक्सीन बुक करने का आसान तरीका-
> पहला काम यह है कि आप अपने फोन MyGov Corona Helpdesk चैटबॉट का नंबर +91-9013151515 सेव करें।
> अब व्हाट्सएप ओपन करें और MyGov Corona Helpdesk कॉन्टेक्ट को ओपन करें।
> अब Book Slot लिखकर मैसेज करें।
> इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक ओटीपी आएगा।
> इसके बाद आपसे लोकेशन, तारीख और वैक्सीन का नाम चुनने का विकल्प मिलेगा।
> इसके बाद आपके पिन कोड के हिसाब से आपको नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर दिया जाएगा।
READ MORE: कम बारिश का असर: छत्तीसगढ़ में बढ़ता जल संकट, पिछले साल की तुलना में बांधों में 12% कम जल-भराव
WhatsApp पर कैसे वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें
> सबसे पहले अपने मोबाइल में +91-9013151515 को सेव करें।
> इसके बाद व्हाट्सएप ओपन करें।
> इस नंबर पर ‘COVID Certificate’ या ‘Download Certificate’ लिखकर भेजें।
> अब आपके नंबर पर 6 अंकों का एक OTP आएगा।
> अब ओटीपी को चैट में भेजें।
> अब उस मोबाइल नंबर से कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी मेंबर की लिस्ट दिखेगी।
> अब जिसका सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है, उसका सीरियल नंबर टाइप करके भेजें
> मैसेज भेजते ही आपके पास PDF फॉर्मेट में वैक्सीन सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
READ MORE: धान की अच्छी पैदावार हासिल करने किसान भाई करें ये काम, नहीं तो हो सकता है काफ़ी नुकसान…
व्हाट्सएप के अलावा आप कोविन पोर्टल से भी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। कोविन पोर्टल पर भी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा। उसके बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकेगा। बता दें कि इसी व्हाट्सएप चैटबॉट का इस्तेमाल सरकार पिछले साल से कोरोना का अपडेट देने और कोरोना से जुड़े लोगों के सवालोंं के जवाब को देने के लिए कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button