Health:पेट से होने वाली समस्या से हैं परेशान,तो आज ही करें इन उपायों का प्रयोग मिलेगा हर परेशानी से निजात
नई दिल्ली:इन दिनों में अक्सर हम लोगों के साथ ऐसा होता है कि हमें खाना खाने के बाद पेट में ऐंठन जैसी समस्या होती है। ऐसा तभी होता है जब हम जरूरत से ज्यादा कुछ खा लेते हैं या कुछ ऐसा खा लेते हैं जिससे कब्ज, गैस, अपच या पेट फूलने जैसी समस्या होती है।पेट संबंधी इन समस्याओं का मतलब है हमारे पाचन तंत्र में गड़बड़ी,ऐसे में हम आपको पेट की इन समस्याओं से बचने के लिए आपको आहार और दिनचर्या से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने से पेट संबधी बीमारियों से निजात मिलेगा। Stomach
पेट संबंधी समस्याओं के लिए करें ये उपाय
1.अगर आप बार-बार पेट संबधी परेशानी से परेशान हैं तो रात में अजवाइन को पानी में भिगों कर रख दें।सुबह उठकर अजवाइन छानकर पानी पी जाएं, ऐसा नियमित करने से पेट संबंधी परेशानी दूर हो जाती है।
2.अगर आप पेट संबंधी समस्या कब्ज या गैस से परेशान हैं तो 1 ग्लास गरम पानी में नींबू मिलाकर पी जाएं।
3.अगर आप पेट के ऐंठन से परेशान हैं तो 20-25 पुदीना की पत्ती,1 चम्मच धनिया की पत्ती, स्वादअनुसार काला नमक, 1 चम्मच भुना जीरा, चुटकी भर हींग और एक नींबू का रस मिलाकर पीस दें. इसके बाद इसे पानी मिलाकर पी लें। Stomach
स्वस्थ शरीर के आहार
1.दिन में कम से कम दो से तीन बार मौसमी फल और हरि सब्जियों का सेवन करें,इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं और ये आसानी से पच जाते हैं।
2.अधिक से अधिक केमिकलरहित अनाज का सेवन करें। ये पाचन और इम्युनिटी बढ़ाता है, साथ ही वजन घटाने में मददगार होता है।
खाना पचाने के उपाय
वॉक करने से हमारा पाचन तंत्र मजबूत होता है और पेट संबंधी परेशानी दूर होती है।रोजाना तीस से चालीस मिनट तक तेज वॉक करने से भोजन आसानी से पच जाता है। साथ ही भोजन को चबाकर खाने से आसानी से पच जाती है और गैस या कब्ज जैसी समस्या नहीं होती है।