Khairagarh By-Election Result Live updates : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। इस चुनाव में आज कुल 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। बता दें कि इस सीट पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था।
यह मतगणना कुल 21 राउंड में होगी। bJP ने खैरागढ़ चुनाव में एक बार फिर पूर्व विधायक कोमल जंघेल को चुनाव मैदान में उतारा। वहीं, कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार यशोदा वर्मा को उतारा है।
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जीत की ओर तेजी से आगे बढ़ रही हैं। दोपहर साढ़े 1 बजे तक 10वें राउंड की गिनती पूरी कर ली गई थी। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा 12155 वोटों से आगे थीं। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल दूसरे नंबर पर हैं।
कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के बीच वोटों का अंतर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। छग कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा 15वें राउंड में 15633 वोटों से आगे चल रही हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा दोपहर एक बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से नरेंद्र सोनी को 561, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से मोहन भारती को 222, फॉरवर्ड डमेक्रेटिक लेबर पार्टी से विप्लव साहू को 1183, अरुणा बनाफर निर्दलीय को 312, साधुराम धुर्वे निर्दलीय को 382, नितिन कुमार भांडेकर निर्दलीय को 799, आम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से ढालचंद साहू को 196, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से संतोषी प्रधान को 387 वोट मिले। वहीं, दोपहर एक बजे तक हुई मतगणना में नोटा को 1497 वोट मिले। कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के बाद नोटा तीसरे नंबर पर है।
बता दें कि जब से खैरागढ़ में उपचुनाव का ऐलान हुआ है तब से सियासी दलों के बीच संग्राम छिड़ गया है। अब आज खैरागढ़ उपचुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं। ऐसे में आज यह तय हो जाएगा कि किस सियासी दल की मेहनत रंग लाई है, और किसे हार मिली है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से विधायक और खैरागढ़ रियासत के राजा देवव्रत सिंह के निधन हो गया जिसके बाद सीट खाली हो गई थी। इसी खाली सीट के लिए 10 प्रत्याशी उपचुनाव के मैदान में उतरे हैं।
इन 10 प्रत्याशियों के बीच होगा फैसला
यशोदा वर्मा (कांग्रेस),
कोमल जंघेल (भाजपा),
नरेंद्र सोनी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़),
मोहन भारती (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी),
अरुणा बनाफर (निर्दलीय),
साधुराम धुर्वे (निर्दलीय),
नितिन कुमार भांडेकर (निर्दलीय),
विप्लव साहू (फॉरवर्ड डमेक्रेटिक लेबर पार्टी),
ढालचंद साहू (आम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया),
संतोषी प्रधान (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी)
Back to top button