National Intensive Pulse Polio Campaign:
रायपुर। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले के 3.48 लाख से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दिया जाएगा। रविवार को अभियान की शुरूआत के दिन ही 2 लाख 89 हजार 18 बच्चों को खुराक दी गई। जिसमें रायपुर नगर निगम में 1 लाख 40 हजार बच्चों को ड्राप पिलाया गया।
इसके लिए 28 तथा 1 मार्च को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चो को पोलियो की खुराक दी जाएगी ताकि कोई भी बच्चा खुराक पीने से वंचित न रहे। जिले में 1,392 से अधिक बूथ बनाए गए जिसमें प्रत्येक बूथ पर 4 सदस्यों की टीम मौजूद रही। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान की जिले में शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा द्वारा बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर की गयी।
अभियान का उद्देश्य नौनिहालों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बचाना और देश को पोलियो मुक्त करना भी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आशीष वर्मा ने कहा राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार मंत्र के साथ पिलाई जा रही है।
अभियान की शुरुआत पर सीएमएचओ डॉ.मीरा बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आशीष वर्मा, सांख्यिकी अधिकारी डीके बंजारे, सीपीएम अंशुल, सीसीएम काजेशवर सिंह, सुरेश शर्मा वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर, कार्यालय सहायक राज यदु, हमर अस्पताल गुढिय़ारी के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।
Back to top button