छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

BREAKING: किसानों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू होगी धान खरीदी, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान की खरीदी की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश के दौरे से वापस रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। धान खरीदी को लेकर दिए गए बीजेपी के बयान पर कहा कि प्रदेश में 1 दिसंबर से धान की खरीदी की जाएगी। क्योंकि 1 नवंबर से लोग त्योहार मनाएंगे या धान बेचने आएंगे। इसलिए एक दिसंबर से धान की खरीदी की जाएगी।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में वन भैसा घोटाला! RTI में हुआ खुलासा, अधिकारी पर कार्रवाई
बघेल सरकार ने इस साल करीब 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है। पिछले साल छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड खरीदी हुई थी। बघेल सरकार ने 82.81 लाख मीट्रिक धान खरीदी थी।
READ MORE: सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका! प्लाटून कमांडर समेत 975 पोस्ट के लिए निकली वैकेंसी, जानिए आवेदन की प्रक्रिया
इससे पहले धान खरीदी की तैयारी को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि इस बार भी किसानों के बारदाने में धान ख़रीदे जायेंगे। उन्होंने बताया कि मांग की तुलना में जुट कमिश्नर से महज 30 फीसदी बारदाने ही उपलब्ध हो सकेंगे, जिसके चलते किसानों और राइस मिलर्स से इस बार भी बारदाने लेने पड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button