अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि पटवारी धान खरीदी में अड़चन डाल रहा था। अब कलेक्टर ने किसानों की शिकायत पर उसे निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम लखनपुर के अमगसी के किसानों की धान खरीदी में पटवारी अड़चन डाल रहा था। वह किसानों से छोटे से छोटे काम के लिए भी पैसा मांगता था। इस पर कुछ ग्रामीणों ने कलेक्टर को व्हाट्सअप पर मैसज कर इसकी जानकारी दी थी।
सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने किसानों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पटवारी संतोष अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से तहसील अटैच कर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। साथ ही साथ उन्होंने किसानों को किसी तरह परेशानी ना हो इसके लिए एसडीएम को निर्देश दिया है।