भारत

PM Modi US Visit: वॉशिंगटन पहुंचे PM मोदी का हुआ भव्‍य स्‍वागत, बारिश में भी खड़े रहे लोग, आज कमला हैरिस से करेंगे मुलाकात…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) तीन दिनों की यात्रा पर अमेरिका(America) पहुंच गए हैं। भारतीय समय के मुताबिक पीएम मोदी गुरुवार तड़के 3.30 बजे वाशिंगटन (Washington) पहुंचे।
वॉशिंगटन में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत देखने को मिला। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए अमेरकी विदेश मंत्रालय के कई अधिकारी पहुंचे थे। इन दौरे के दौरान पीएम कई अहम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
READ MORE: बड़ी खबर: कोरोना से मरने वालों के परिजनों को मिलेगा 50 हजार मुआवजा, केंद्र ने SC को बताया, जानिए कहां करना होगा आवेदन
पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का पता इस बात से चलता है कि वॉशिगंटन में उस समय बारिश हो रही थी, इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में अमेरिकी मूल के भारतीय उनका स्वागत करने के लिए बेस पर मौजूद थे।
पीएम मोदी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और पास से जाकर मिले। वॉशिगंटन पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधु समेत अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने किया।
READ MORE: पत्नी ने नहीं बनाया स्वादिष्ट मटन, गुस्साए डिप्टी रेंजर ने जमकर पीटा, मामला दर्ज…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और जापान-ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मुलाकात का भी कार्यक्रम है। कल QUAD शिखर सम्मेलन में शिरकत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के आमने-सामने मुलाकात होगी।

भारतीय समुदाय का आभारी हूं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि गर्मजोशी से स्वागत के लिए भारतीय समुदाय का आभारी हूं। हमारा प्रवासी हमारी ताकत है। मोदी ने कहा कि यह काबिले तारीफ है कि कैसे प्रवासी भारतीयों ने दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है।

Related Articles

Back to top button