निर्वाचन आयोग ने आज भारत के राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होने वाला है।
निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर राष्ट्रपति चुनाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून जारी होगी और नामांकन का अंतिम दिन-29 जून होगा जबकि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा।