रायपुर: शहर के इन क्षेत्रों में आज पानी की सप्लाई रहेंगी बंद, जानिए कहा रहेंगा पानी बंद
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठण्ड खत्म होते ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसके चलते प्रदेश की राजधानी रायपुर में जल आपूर्ति का संकट अभी से नजर आने लगा है। इसी क्रम आज राजधानी के कुछ क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बंद की गई है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किलर पत्रकार, सरपंच के बेटे को 10 लाख की सुपारी देकर मरवाया
इन क्षेत्रों में बंद रहेंगी सप्लाई
नगर निगम रायपुर से मिली जानंकारी के अनुसार 4 मार्च गुरूवार को जल आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी के अनुसार सुबह की नियमित सप्लाई के बाद बिजली बंद होने के कारण शाम को घरों तक पानी नहीं पहुंच पाएगा। जलकार्य विभाग अध्यक्ष ने बताया कि विद्युत विभाग कि ओर से 11 केव्ही लाइन के रावणभाठा उपकेन्द्र के फीडरों में गर्मी के पूर्व आवश्यक संधारण किया जाएगा। इसके कारण प्लांट से भरने वाली टंकिया बैरनबाजार, मोतीबाग, संजय नगर, देवेन्द्रनगर, महापौर निवास टैंक क्रमांक 4 के ओव्हरहेड टैंक से 4 मार्च को सुबह ही नियमित जलापूर्ति होगी। बिजली बंद होने के कारण जलागारो में जल का भराव न होने के कारण 4 मार्च को शाम पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी। 5 मार्च को सुबह नियमित शुरू होगी। उन्होंने बताया कि शहर के अन्य जल घरों व पावरपंपों से सप्लाई यथावत रहेगी।
यह भी पढ़े : मोदी के गुजरात की इन सीट पर चला ओवैसी का जादू, 8 सीटों में से 7 पर कब्ज़ा