छत्तीसगढ़वारदातहेल्थ

झोलाछाप डॉक्टरों का हौसला बुलंद, उनकी पोल खोलने पर पत्रकारों को दिया जा रहा धमकी.. जानिए पूरा मामला

गरियाबंद| गरियाबंद जिले में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर खबर छापने से बौखलाए झोलाछाप डॉक्टरों ने एक बार फिर पत्रकार के घर धमकाने पहुंच गए| ज्ञात हो कि इससे पहले लगभग 100 की संख्या में 2 माह पूर्व झोलाछाप डॉक्टरों ने पीड़ित पत्रकार के घर धमकाने पहुंचे थे हालांकि इस मामले को लेकर  थाने में शिकायत दर्ज की गई थी पर कार्यवाही नहीं होने की वजह से झोलाछाप डॉक्टरों का हौसला फिर बुलंद हो गया|

Read More: गुप्तचर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के इस जिलें में 23 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

इसी तरह एक बार फिर12 मई बुधवार को ग्राम पंचायत पोंड के सरपंच सहित लगभग 12 से 15 लोग पीड़ित संवाददाता के परिवार को धमकी देने लगे तथा संवाददाता की पत्नी को कहा- ‘अपने पति को समझा, आगे से झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ खबर ना छापे.. अभी तो हम इतने लोग आए हैं अगर खबर छपा तो इससे ज्यादा लोग तुम्हारे घर पहुंच जाएंगे|’

 

Read More: छत्तीसगढ़ : नवा रायपुर में बन रहे CM हाउस और मंत्रियों के आवास समेत सभी प्रमुख निर्माण कार्यों पर लगी रोक

ज्ञात हो कि अवैध रूप से संचालित होने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक में बीते 3 माह पूर्व जिला अस्पताल के नोडल अधिकारी व उनकी टीम ने क्षेत्र के पोंड ग्राम में कार्यवाही की थी। अवैध संचालित क्लीनिक को सील किया था| उसके बाद से लगातार कार्यवाही होने से झोलाछाप डॉक्टर संघ के माध्यम से कलम को दबाने की कोशिश की| जब नहीं दबा सके तो एक बार फिर ग्राम पोंड सरपंच द्वारा सीधा पत्रकार के परिवार को धमकी देने पहुंच गए|

Read More: कोविशील्ड के दो डोज के बीच 12 से 16 हफ़्तों का हो गैप, संक्रमितों को दो छ: माह बाद लगे वैक्सीन

धमकी देते वक्त पत्रकार की बीवी देवकी साहू अपने घर स्थित किराना दुकान में थी, जब उसने अपने पति को इस घटना के बारे में बताया तो फिर उन्होंने परिवार की सलाह लेकर संबंधित सरपंच एवं उनके साथ आए लोगों के खिलाफ फिंगेश्वर थाने में लिखित शिकायत की और कार्यवाही की मांग की है|

Read More: मजबूत हुआ छत्तीसगढ़, कोरोना हुआ कमजोर : छत्तीसगढ़ ने बनाया कोरोना टेस्टिंग का नया रिकार्ड, एक दिन के भीतर किए 71 हजार से अधिक जाँच

वहीँ जिले में धारा 144 लागू है और 10 लोगों से ज्यादा भीड़ बढ़ाने वालों को पर कार्रवाई हो रही है, ऐसे में सरपंच पत्रकार के घर 15 लोगों को लेकर धमकाने पहुंच गई| खुद जनप्रतिनिधि नियम तोड़ने में लगे हैं ऐसे मे नियम का पालन कौन करेगा। इस घटना को लेकर  जिले के पत्रकारों में आक्रोश है क्योंकि यह पहली घटना नहीं है इससे पहले पांडुका क्षेत्र में है एक समाचार पत्र के संवाददाता के घर सरपंच अपने साथियों  के साथ जाकर उसके धमकी देकर आ चुके है|

Read More: शादी से पहले लड़का- लड़की साथ रहें… तो परिवार वाले क्या कर सकते हैं ?

आपको बता दें की उस समय भी शिकायत हुआ था पर कार्यवाही नहीं हुई| वैसे भी जिले में ऐसी खबर छापने वाले कलम के सिपाहियों के साथ कई घटनाएं हो चुकी हैं पर कार्यवाही नहीं होने की वजह से उसके परिवार को धमकाया जाता है या तो खबर छापने से रोका जाता है|

Read More:भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले उठाया गया बड़ा कदम, दो साल से अधिक उम्र के बच्चों पर कोवैक्सीन ट्रायल की मिली मंजूरी

फिलहाल पीड़ित पत्रकार एवं उसकी पत्नी ने आगे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने मन बना लिया है क्योंकि जिले में कार्यवाही की उम्मीद करना बेकार है। वही इस बारे में थाना प्रभारी फिंगेश्वर भूषण चंद्राकर से पूछने पर बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button