गुप्तचर विशेषफैशनमनोरंजनलाइफस्टाइल

ऐसी है उस महिला की जिंदगी जिसने लाटरी में जीते 1322 करोड़, आलीशान घर और 10 लग्जरी कारें

इस महिला ने लाटरी में जीते 1322 करोड़, जानिए इनकी लाइफस्टाइल

ब्रिटेन| ब्रिटेन की रहने वाली गिलियन बेफोर्ड एकदम बिंदास जिंदगी जी रही हैं| उनके पास आलीशान बंगले एक अलावा दस लग्जरी कारें और खुद का बिजनेस है| ‘द सन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉटरी विजेता गिलियन बेफोर्ड ने हाल ही में अपने जीवन के बारे में कुछ जानकारियां शेयर की हैं| जिसमें उन्होंने बताया दस लग्जरी कारें, आलीशान बंगले के अलावा कई चीजों की मालकिन बन चुकीं हैं|

1322 करोड़ रुपए जीत बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

दरअसल, गिलियन बेफोर्ड ने 2012 में लॉटरी के एक टिकट से 1322 करोड़ रुपए जीतकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था| हालांकि अपने जिस पार्टनर के साथ मिलकर उन्होंने ये लॉटरी जीती थी उसे 15 महीने बाद ही उन्होंने तलाक दे दिया था और अपने प्रेमी से शादी की थी| आपको जानकर हैरानी होगा की गिलियन बेफोर्ड ने तलाक के बाद एक शख्स से शादी की उसपर चोरी का आरोप था|

Read More: गुप्तचर टेक : Royal Enfield एक बार फिर भारत में ​दमदार क्रूजर बाइक लाने की तैयारी में जुटा

जी हाँ, वे एक प्रॉपर्टी रिनोवेटर के लिए काम करते हैं| 2012 में लॉटरी जीतने के करीब 15 महीने बाद ही गिलियन बेफोर्ड ने ब्रियन से शादी की थी| उस समय ब्रियन ने कहा था कि पत्नी को डेट करने के शुरुआती दिनों में ही उन्होंने अपने अपराध के बारे में सच बता दिया था|  दरअसल, ब्रियन पर कुछ समय पहले चोरी का आरोप था|

मीडिया रिपोर्ट में, गिलियन के पति ब्रियन डीन्स को चोरी का दोषी बताया गया था उन्हें 12 लाख की चोरी करने के लिए 6 महीने जेल की सजा भी हुई थी|

ब्रिटेन में काफी फेमस है लॉटरी का खेल

ब्रिटेन ही नहीं संयुक्त अरब अमीरात में भी लॉटरी का खेल खूब खेला जाता है| हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब तमाम भारतीय संयुक्त अरब अमीरात में लॉटरी जीतकर मालामाल हो गए|  अभी हाल ही में करीब दो सप्ताह पहले दुबई से ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक साथ छह भारतीयों की किस्मत चमकी थी|

Read More: सरकारी नौकरी: इन विभागों में निकली है बंपर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

 इन सभी ने संयुक्त रूप से दस लाख दिरहम (लगभग दो करोड़ रुपये) का एक लकी ड्रॉ जीता था सभी छह प्रतिभागियों ने छह अंकों में से पांच का मिलान कर द्वितीय पुरस्कार जीता था| इन विजेताओं में से पांच व्यक्ति केरल से हैं, जबकि एक केरल मूल के हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button