छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

राहुल के दौरे के बाद सिंहदेव की ताजपोशी! दिल्ली से वापस लौटे बाबा, पत्रकारों से बोले ‘परिवर्तन ही स्थाई ‘, हाईकमान जल्द करेगा फैसला

Chhattisgarh Congress Dispute: दिल्ली दरबार में भूपेश बघेल द्वारा किए गए शक्ति प्रदर्शन के बाद, भले ही उनकी कुर्सी बच गई हो। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने अभी उम्मीद नहीं हारी है, दिल्ली से लौटे बाबा को जब एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने घेरा। तो उन्होंने अपने दिल के राज खोल दिए। बाबा ने पत्रकारों से कहा कि अभी निर्णय होना बाकी है। गेंद हाईकमान के पाले में है और हाईकमान निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र।

Read More CM बघेल की कुर्सी बचाने प्रदेश प्रभारी के चरणों में गिरे विधायक, राहुल गाँधी के साथ भूपेश की मीटिंग ख़त्म, नेतृत्व परिवर्तन पर मीडिया से बघेल बोले…

 

the guptchar
the guptchar

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि अभी जो हुआ वो अंतिम नहीं है। राहुल गांधी के प्रदेश दौरे के बाद ही हाईकमान किसी नतीजे पर पहुंचेगा। सीएम पद पर बाबा से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ स्थाई नहीं है। ”जो एक चीज स्थाई है वह परिवर्तन है” बाबा की इन बयानों को हल्के में नहीं लिया जा सकता है बाबा ने आगे कहा कि बड़े निर्णय लेने में समय लगता ही है इसलिए हाईकमान को भी समय लग रहा है लेकिन निर्णय छत्तीसगढ़ के पक्ष में होगा।

बाबा डेढ़ सप्ताह से दिल्ली में थे

TS सिंहदेव पिछले डेढ़ सप्ताह से दिल्ली में हैं। 24 अगस्त को Rahul Gandhi से मुलाकात के बाद भी वे वहीं जमे हुए थे। उनको संकेत मिले थे कि soniya Gandhi के साथ बैठक का बुलावा कभी भी आ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिंहदेव ने बताया, 25 अगस्त को वे लौट रहे थे, लेकिन पीएल पुनिया के कहने पर रुक गए।

Read More Chhattisgarh Congress Dispute: राहुल गांधी ने की ढ़ाई साल फार्मूले की पुष्टि, आलाकमान का मत है समझौते के अनुसार भूपेश बघेल स्वेच्छा से बाबा के लिए दे त्याग पत्र

उस दिन CM Bhupesh Baghel रायपुर लौटे और उनके समर्थकों ने हवाई अड्‌डे पर शक्ति प्रदर्शन किया। इसके बाद अचानक Congress का राजनीतिक माहौल गर्मा गया। आनन-फानन में विधायकों को रायपुर बुलाया गया। गुरुवार को विधायकों को दिल्ली रवाना किया गया। शुक्रवार को CM Bhupesh Baghel खुद दिल्ली पहुंच गए।

Read More भारत के इस गांव में है जूते-चप्पल पहनने पर पाबंदी, जानिए इसके पीछे क्या है वजह…

Related Articles

Back to top button