छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: गश्त के दौरान नाले में गिर गया था जवान, अब मिले लाश और हथियार

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक जवान गश्त के दौरान नाले में गिर गया था। इस दौरान वह लापता हो गया था। सभी लोगों ने और पुलिस ने उसे काफी ढूढ़ने की कोशिश की। मगर उसका कहीं पता नहीं लग पाया था। अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान का शव और हथियार शुक्रवार को बरामद कर लिया गया।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने शुक्रवार को बताया कि बचाव दल ने शाम को सिलगेर गांव के करीब नाले से सात सौ मीटर की दूरी पर केरल के रहने वाले सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवान सूरज आर का शव बरामद कर लिया है।
READ MORE: ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम, अब घर बैठे हाइपोथीकेशन सेवाओं का ले सकेंगे लाभ 
आगे उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान जवान गहरे नाले में गिर गया था और बह गया था। सुंदरराज ने बताया, “क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर बृहस्पतिवार रात जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। जब दल के जवान सिलगेर गांव के करीब थे तब जवान सूरज का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया।”
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ, सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के साथ मिलकर लापता जवान का पता लगाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने आज शाम जवान का शव और हथियार बरामद कर लिया।

Related Articles

Back to top button