IAS टॉपर्स टीना डाबी और अतहर ने साल 2018 में एक दूसरे के साथ ब्याह किया था। उनकी शादी को दो साल हो चुके हैं लेकिन अब शादी के दो साल बाद ही उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।
बता दें कि साल 2015 में टीना डाबी ने UPSC की परीक्षा में टॉप किया था। उसी साल ही इस परीक्षा में अतहर दूसरे नंबर पर रहे थे। साल 2015 में आईएएस टॉप करने वाली टीना डाबी और उनके पति अतहर खान ने जयपुर फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। उनकी तलाक की अर्जी को भी कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। पिछले साल नवंबर में उन दोनों ने आपसी सहमति के साथ कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी।
मालूम हो कि दोनों ने साल 2018 में शादी रचाई थी। लेकिन शादी के दो साल ही हुए थे कि उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। साल 2015 में टीना डाबी ने UPSC की परीक्षा में टॉप किया था। इसी परीक्षा में अतहर ने भी भाग लिया था और वह दूसरे नंबर पर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, दोनों अलग-अलग धर्मों से थे इसके कारण भी इनकी शादी काफी सुर्खियों में रही थी। दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान ही राजस्थान कैडर में हुई थी। जब इन दोनों की शादी हुई तो शादी के दौरान कई दिग्गज राजनेताओं ने इन्हें मुबारकबाद दी थी। इनके शादी समारोह में शामिल भी कई बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी। लेकिन कई लोगों और संगठनों ने टीना डाबी के इस फैसले को लेकर काफी नाराजगी जताई थी।
गौरतलब है कि टीना डाबी के अतहर से शादी करने के फैसले पर हिंदू महासभा ने भी नाराजगी जताई थी। हिंदू महासभा ने इस संबंध मे टीना के माता-पिता को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में टीना को शादी रद्द करने या अतहर को धर्म परिवर्तन कराने के लिए कहा गया था। हिंदू महासभा ने अपने लिखे पत्र में कहा था कि टीना डाबी और अतहर की इस शादी से “लव जेहाद” को बढ़ावा मिल सकता है।