वारदात

महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने बचाकर कारण पूछा तो कहा- अफसर ने किया बलात्कार, फिर करा दिया गर्भपात

कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में मिर्जापुर की रहने वाली एक महिला द्वारा रिश्तेदार टीएसआई (पुलिस अफसर) पर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है। उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने पुलिस के पास 112 नंबर पर फोन किया और गंगा में छलांग लगा दी। वहीं, मौके पर पहुंची पीआरवी ने महिला को बचा लिया। महिला के बयान पर पुलिस ने टीएसआई और उसके पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। महिला को गोताखोरों की मदद से बचाया गया।
READ MORE: Time Magazine: विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में PM मोदी शामिल, ममता बनर्जी और पूनावाला को भी मिली जगह…
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला ने टीएसआई गिरजा शंकर तिवारी पर यह आरोप लगाया कि उसने कुंभ के मेले में ड्यूटी के दौरान उसका शारीरिक शोषण किया। फिर आरोपी रिश्तेदार टीएसआई ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वह उसे बार बार वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। यहां तक कि आरोपी ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया।
READ MORE: लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को दी अजीबोगरीब धमकी, बोला- कोरोना वैक्सीन मत लगवाना, नहीं तो कर लूंगा ब्रेकअप
पीड़ित महिला ने कहा कि आरोपी टीएसआई रिश्ते में उसका फूफा लगता है। महिला ने पुलिस को बताया कि इस बलात्कार के कारण से वह गर्भवती भी हो गई थी। इसके बाद आरोपी ने उसे गर्भ निरोधक दवाएं खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। फिर 10 सितंबर को आरोपी ने उसे किसी काम से कानपुर बुलाया। यहां आरोपी उसे चकेरी मोड़ स्थित कमरे में लेकर गया। यहां पर उसने अपने बेटे के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की।
READ MORE: BREAKING: सोनू सूद के घर फिर से पहुंची आयकर विभाग की टीम, कल भी 6 ठिकानों पर किया था सर्वे
इसके बाद पीड़िता ने आरोपी टीएसआई की हरकतों से तंग आकर जाजमऊ गंगापुल जाकर गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मगर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गोताखोरों की मदद से पीड़िता को बचा लिया। इस मामले में अब थाना चकेरी में महिला की शिकायत पर टीएसआई गिरजा शंकर तिवारी और उसके बेटे अमित तिवारी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है और पीड़ित महिला द्वारा अफसर पर लगाए गए आरोपों की जांच करने शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button