Uncategorized
अपनी बेगुनाही साबित करने दहकते अंगारों पर चली महिला, वहीं बैठा देखता रहा पति, और फिर…..
सोशल मीडिया में इन दिनों मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का एक वीडियो टीवी से दे रहा है। जिसमें अपनी सांस के द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा साबित करने के लिए महिला एक बाबा के यहां अपनी बेगुनाही की गुहार लगा रही है। यही नहीं उसे अपनी बात सच बताने के लिए देखते अंगारों पर भी चलना पड़ रहा है।
READ MORE: Viral Video: चार साल के बच्चे ने कहा- मैं रिया से बात कर रहा था, आपकी होने वाली बहु है वो मम्मी… देखें मजेदार वीडियो
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना 17 अगस्त की है। दरअसल रामकोना नामक गांव में एक बाबा तथाकथित दरबार का संचालन करता है। मंगलवार को भी लोगों का हुजूम बाबा के दरबार में सजा हुआ था बाबा अलग-अलग लोगों की अर्जियां लेकर उन पर सुनवाई कर रहे थे । ऐसी ही एक अर्जी इस महिला की भी थी जिस पर बाबा सुनवाई करने वाले थे।
READ MORE:कम बारिश का असर: छत्तीसगढ़ में बढ़ता जल संकट, पिछले साल की तुलना में बांधों में 12% कम जल-भराव

लेकिन बाबा ने तो महिला को ही कलंक बता दिया और कहा कि इसने अपने पति को कुछ खिला पिला कर अपने वश में कर रखा है। अगर यह महिला झूठ बोल रही है तो अंगार में जाते ही भस्म हो जाएगी। बाबा का फरमान सुनते ही महिला अपनी अग्नि परीक्षा देने के लिए तैयार हो गई और दहकते अंगारों में चल कर दूसरी ओर पहुंच गई।
READ MORE: सावधान! क्या आप भी करते हैं इन एप्स का उपयोग, तो तुरंत कर दें डिलीट…Google ने बैन किए 8 खतरनाक Apps


