खेल

Virat Kohli 100th Test: 100वें टेस्ट मैच में विराट को मिला ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, कोहली ने कप्तान रोहित को लगाया गले…देखें Video

Virat Kohli 100th Test, Virat Kohli guard of honour : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए मोहाली में खेला जा रहा टेस्ट मैच काफी अहम है‌। विराट के करियर का यह 100वां टेस्ट मैच है और इसे खास बनाने के लिए भारतीय टीम ने खास तरीका अपनाया। अपनी पारी खत्म होने के बाद जब टीम इंडिया गेंदबाजी करने उतरी तो किंग कोहली को टीम के खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया‌।
टीम इंडिया ने मोहाली टेस्ट में अपनी पहली पारी 574 के विशाल स्कोर पर घोषित की। इसके कुछ ही देर बाद टीम इंडिया गेंदबाजी करने आई। जब टीम इंडिया मैदान में एंट्री ले रही थी, तब सभी खिलाड़ी आमने-सामने खड़े हो गए और विराट कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

विराट कोहली ने भी मजे के साथ इसमें एंट्री ली और सभी का शुक्रिया अदा किया। इसके बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को गले लगाया और उनका शुक्रिया अदा किया। विराट कोहली को जब गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तो मैदान का पूरा माहौल गुलजार हो गया।
बता दें कि टीम इंडिया ने मोहाली टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही कोहली को सम्मानित किया था। टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने विराट को स्पेशल कैप दी, जिसमें उनका नाम और टेस्ट नंबर लिखा हुआ था। इस दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी उनके साथ मैदान पर थीं।
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि वह विश्व क्रिकेट में 71वें क्रिकेटर बन गए हैं। विराट कोहली ने कहा कि उनके लिए यह सम्मान और सपने के सच होने जैसा है। जब मैं इस मैच में एंट्री कर रहा था तो मुझे लगा कि मैं डेब्यू करने जा रहा हूं।

Related Articles

Back to top button