अपनी ही शादी के लिए लड़की खोजने निकला था, BSP प्लांट में मिली लाश, पुलिस ने बताया…..
दुर्ग जिले के भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में एसएमएस-2 के कैस्टर-6 में एक कर्मचारी का शव मिला है. कर्मचारी की पहचान जगत राम उइके के रूप में हुई है। जगत राम दो दिन से लापता है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीएसपी राकेश जोशी ने कहा कि वह हत्या और आत्महत्या के दो कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं। हमारी टीम मंगलवार से तलाश में जुटी है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीआईएसएफ के एक सूत्र के मुताबिक बुधवार रात करीब चार बजे एसएमएस-2 के कैस्टर-6 पर केबिन था। इसकी ऊंचाई करीब 30 फीट है। कर्मचारी अक्सर रखरखाव के लिए केबिन में जाते हैं। बुधवार को एक कर्मचारी भी वहां मौजूद था और उसे बदबू आ रही थी। उन्होंने तुरंत सीआईएसएफ को सूचना दी। जगत राम की तलाश में सीआईएसएफ की टीम और पुलिस ने भाग लिया है। टीम जब इसे देखने पहुंची तो जांच की। पंचनामा के प्रदर्शन के बाद पार्थिव शरीर पीएम को भेजा गया। इस मामले में फोरेंसिक टीम और पुलिस दोनों ने जांच में हिस्सा लिया.
कारखाने में स्वर्गीय जगत राम की लोकेशन
आखिरी बार दिखाई गई थी। सोमवार की रात ग्वांगझू पुलिस ने 53 वर्षीय बसपा कार्यकर्ता जगत राम उइके के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की थी. कर्मचारी सोमवार शाम चार बजे से रहस्यमय तरीके से लापता है। मंगलवार की शाम करीब नौ बजे उसकी कार फैक्ट्री में खड़ी मिली। उनके फोन की लास्ट पोजीशन भी फैक्ट्री में कैलकुलेट की गई। लेकिन रात 10:45 बजे तक उनसे संपर्क नहीं हुआ। आज सुबह कुत्तों के एक समूह की मदद से उसे ढूंढ निकाला गया।