IPL गवर्निंग काउंसिल ने मंगलवार को कहा कि लीग चरण के आखिरी दो मैच एक ही समय पर शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होंगे। आम तौर पर डबल हेडर का एक मुकाबला दोपहर बाद और दूसरा शाम को खेला जाता है। हालांकि, दोनों मुकाबले अब एक ही समय पर शुरू होंगे ताकि अंतिम स्थिति में किसी भी टीम को कोई अनुचित लाभ देने से बचा जा सके।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘आईपीएल के इतिहास में पहली बार IPL 2021 प्लेऑफ से पहले के आखिरी दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे।’ कार्यक्रम के मुताबिक अंतिम दो मैचों में से एक में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) का सामना मुंबई इंडियंस(MI) और दूसरे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स(DC) से है। उन्होंने कहा, ‘मैजूदा सत्र के लीग चरण के आखिरी दिन 8 अक्टूबर को एक दोपहर का मैच और एक शाम का मैच होने के बजाय, दोनों मैच एक साथ शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे।’
10 अक्तूबर को इस सीजन का पहला क्वालीफायर खेला जाएगा और 11 को एलिमिनेटर, 13 अक्तूबर को क्वालीफायर-2 मुकाबला होगा। वहीं आईपीएल 2021 का फाइनल 15 अक्तूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल में शामिल होने वाली दो नयी टीमों की घोषणा 25 अक्टूबर को होगी जिसके बाद 2023 से 2027 सत्र के लिए मीडिया अधिकार की निविदा जारी की जाएगी। यह समझा जाता है कि मौजूदा अधिकार धारक स्टार स्पोर्ट्स के साथ हाल ही में विलय करने वाले ‘सोनी’ और ‘जी’ भी बड़ी रकम के साथ बोली लगायेंगे।
Back to top button