आज शारजाह में बड़ा संग्राम होने वाला है। IPL 2021 की फाइनल से पहले की आखिरी जंग होने वाली है। एक ओर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) है, तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)। एक तरफ हैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant), तो दूसरी तरफ हैं ऑएन मॉर्गन (Eoin Morgan)। सीजन के शुरुआत से एक टीम के खेल में कंसिस्टेंसी दिखी है, तो वहीं दूसरी टीम ने UAE में अपने खेल का गियर बदला है। एक टीम के पास क्वालिफायर वन में CSK से मिली हार के बाद आज फाइनल में पहुंचने का दूसरा चांस है। तो दूसरी टीम ने रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर को टूर्नामेंट से एलिमिनेट कर क्वालिफायर टू (Qualifier 2) खेलने का लाइसेंस हासिल किया है। क्वालिफायर टू मतलब IPL 2021 के फाइनल में पहुंचने का अंतिम रास्ता। आज दिल्ली (Delhi) और कोलकाता (Kolkata) की टीमों के बीच बहुत रोमांचक मुकाबला होने वाला है।
IPL 2021 में क्वालिफायर टू के बहाने आज ये दोनों टीमों के बीच तीसरी बार भिड़त होगी। इससे पूर्व दो भिड़ंत में बराबरी का मुकाबला रहा है। मतलब ये कि एक मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के नाम रहा तो एक मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता। पिछले 5 मैचों की भिड़ंत में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है। मगर बाजी 3-2 से दिल्ली की झोली में गिरी है। वहीं, ओवरऑल मुकाबलों में KKR का पलड़ा भारी दिखता है। IPL की पिच पर दोनों टीमें आज 30वीं बार भिड़ेंगी। इससे पहले हुए 29 मुकाबलों में से 15 मैच अकेले कोलकाता ने जीते हैं। वहीं, 13 मैचों में दिल्ली ने बाजी मारी है।
शारजाह में दिल्ली के मुकाबले कोलकाता फायदे में
दिल्ली के खिलाफ होने वाले क्वालिफायर 2 मुकाबले में एडवांटेज कोलकाता का पास दिख रहा है। असल में, ये मुकाबला शारजाह में होने वाला है, जहां KKR ने ना केवल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की है, बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला अंतिम मुकाबला भी 3 विकेट से जीता था।ताज्जुब की बात ये है कि इन दोनों ही मैचों में सुनील नरेन कोलकाता के लिए मैच के हीरो यानी प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। इसके अतिरिक्त कोलकाता के गेंदबाजों को इन दोनों ही मैचों में एक भी छक्का नहीं लगा है।
दिल्ली और कोलकाता के बीच टीम कॉम्बिनेशन
बात अगर दोनों टीमों के कॉम्बिनेशन की करें तो बदलाव के बहुत कम आसार नजर आ रहे हैं। अगर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी से लड़कर फिट हो जाते हैं तो कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। अगर मार्कस स्टॉयनिश फिट हो जाते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स के प्लेइंग इलेवन में टॉम करन की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं। यदि कोलकाता की टीम में क्वालिफायर टू के लिए कोई बदलाव नहीं होता है तो उसके टॉप 8 में 5 खिलाड़ी बाएं हाथ वाले होंगे। इस तरह से अश्विन दिल्ली की टीम के लिए बड़े हथियार साबित हो सकते हैं।
Back to top button