आस्थागुप्तचर विशेषभारत

कोरोना ग्रहण: शादियों पर लगा रोक, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 30 अप्रैल तक नही होंगी शादियाँ

मध्यप्रदेश/इंदौर। देश में कोरोना की रफ़्तार बेकाबू हो चुकी हैं| हालाँकि राज्य सरकारें अपने स्तर पर सख्त पाबंदियां लगा रही हैं लेकिन अब भी कोरोना के अकड़े चौकाने वाली हैं|

इसी कड़ी में इंदौर जिला प्रशासन ने 30 अप्रैल तक शादियों पर रोक लगाने का फैसला किया है। बता दें, इंदौर जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा, ‘शादियों के लिए कोई अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि इससे कोरोना महामारी के प्रसार का अधिक जोखिम है।

उन्होंने लोगों से अनुरोध कि और कहा- अपनी शादियों को स्थगित कर 30 अप्रैल तक अपने घरों में ही रहें।’ इस फैसले से हमें संक्रमितों की संख्या कम करने में मदद मिलेगी क्योंकि अस्पतालों की क्षमता अब पूरी हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की शिकायतें मिली हैं। चाहे अस्पताल हों या दुकानदार, रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर एनएसए लगाया जाएगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button