बिग ब्रेकिंगसियासत
गजब बेज्जती हैं भाई! ‘मैंगो डिप्लोमेसी’ से दुनिया को खुश करने चला था पाक, चीन और अमेरिका ने वापस लौटाए तोहफे में भेजे गए आम
पाकिस्तान। इमरान खान ने पाकिस्तान को न केवल तंगहाल बना दिया है, बल्कि लगातार मुल्क की फजीहत करवा रहे हैं। दूसरे मुल्कों को खुश करने के वास्ते आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान अब ‘मैंगो डिप्लोमेसी’ पर उतर आया है। मगर इसमें भी उसकी बेइज्जती हो गई है।
दरअसल, पाकिस्तान दुनियाभर के देशों को तोहफे में आम भेज रहा है। मगर कोई उसके आम को फ्री में भी लेने वाला नहीं मिल रहा है।
READ MORE: दर्दनाक: सेल्फी लेने के चक्कर में MBBS छात्रा की हुई मौत, लॉकडाउन में आई थी घर
खुद उसके सदाबहार दोस्त चीन और अमेरिका को पाकिस्तान की ये ‘मैंगो डिप्लोमेसी’ रास नहीं आई है और उन्होंने कोरोना वायरस के क्वारंटाइन नियमों का हवाला देकर इसे स्वीकारने से इनकार कर दिया।
READ MORE: बिजनेसमैन को पोर्न CD दिखाकर ऐंठ लाखों रुपये, हनीट्रैप मामले में पूर्व मिसेज इंडिया गिरफ्तार
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने बुधवार को 32 से अधिक देशों के प्रमुखों को आम की पेटियां भेजी थीं, मगर अमेरिका और चीन ने उन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, एजेंसी ने द न्यूज इंटरनेशनल का हवाला देते हुए कहा कि कनाडा, नेपाल, मिस्र और श्रीलंका ने भी आम वाले इस उपहार को स्वीकार करने पर खेद व्यक्त किया है।
READ MORE: बिजनेसमैन को पोर्न CD दिखाकर ऐंठ लाखों रुपये, हनीट्रैप मामले में पूर्व मिसेज इंडिया गिरफ्तार
एक रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की इस सूची में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का भी नाम था, मगर पेरिस ने अब तक कोई प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि पाकिस्तान भारत को भी आम भेजता है।
READ MORE: