छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के मामले अब बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है। पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 698 नए मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1942 हो गई है।
राजधानी रायपुर कोविड का नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां सबसे ज्यादा 222 नए पॉजिटिव मरीज मिले। सिर्फ 4 दिनों में यहां 436 नए मरीज मिले हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर छत्तीसगढ़ में दस्तक दे चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को प्रदेश भर में 27 हजार 646 नमूनों की जांच की। प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 2.52 प्रतिशत हो गई है। सोमवार को बिलासपुर में 133 नए लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है।
वहीं रायगढ़ के भी 103 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दुर्ग में 43, कोरबा में 39, जांजगीर-चांपा में 26, सूरजपुर में 22 और राजनांदगांव में 18 नए मरीज मिले हैं। मुंगेली और जशपुर में 13-13 मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सबसे अधिक 515 मरीज अकेले रायपुर जिले में ही हैं। एक दिन पहले तक यह संख्या 301 थी। बिलासपुर में 364, रायगढ़ में 357 और दुर्ग जिले में 152 मरीजों का इलाज चल रहा है।
कोरबा में 134 और जांजगीर-चांपा में कोरोना के 95 मरीज हो गए हैं। सूरजपुर में 53 और जशपुर में 50 मरीज हो गए हैं। राजनांदगांव जिले में भी एक्टिव केस बढ़कर 32 हो गए हैं।
Back to top button