प्रदेश के मौसम विभाग ने सोमवार को कई इलाकों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मध्य छत्तीसगढ़ समेत बस्तर संभाग के दो जिलों में सबसे ज्यादा खतरा का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।
मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटों में मानसून में बदलाव के आसार है। हालांकि अभी भारी बारिश की संभावना नहीं है। क्योंकि अभी लोकल सिस्टम की वजह से राजधानी रायपुर समेत, दुर्ग, राजनांदगांव जैसे कुछ ज़िलों में आज बारिश की संभावना है।
इस बीच प्रदेश के सभी जिलों में कुछ-कुछ स्थानों में बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बालोद, बस्तर कोण्डागांव और नारायणपुर जिलों में भी बिजली गिरने का सबसे ज्यादा खतरा है। लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी जारी की है।
Back to top button