संयुक्त राज्य अमेरिका से लंबी यात्रा से आने के कुछ ही घंटों के भीतर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए 26 सितंबर की शाम को सेंट्रल विस्टा निर्माण स्थल पर पहुंचे थे। इस यात्रा की घोषणा पहले नहीं की गई थी और निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए पीएम के समय की तस्वीरें मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल हो गईं। जहां एक तरफ कुछ लोग पीएम के अचानक इस तरह बिना पूर्व सूचना और सुरक्षा के सेंट्रल विस्टा साइट पर पहुंचने की तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोग प्रधानमंत्री पर तंज भी कस रहे हैं।
श्रीनिवास बी वी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा, ‘अमेरिका में नहीं हुआ स्वागत तो दिल्ली में ही करा लिए। व्हाइट हाउस में नहीं हुआ फोटोशूट तो सेंट्रल विस्टा से ही काम चला लिए। साहब की दुनिया ही अलग है।‘ कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी के दौरे की तस्वीरों पर टिप्पणी की, ‘बर्बादियों का जश्न मनाता चला गया…’। आप नेता संजय सिंह ने लिखा ‘अरे, इतना भी नीचे जाने की जरूरत नहीं है सर, ‘राजमहल’ जल्द बनेगा…’।
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी पीएम मोदी का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वो सेंट्रल विस्टा निर्माण क्षेत्र में दिख रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए विनोद कापड़ी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बिना किसी पूर्व सूचना के निरीक्षण था इसलिए मल्टी कैमरा शूट नहीं हो पाया और लेपल माइक भी रह गया। सॉरी देशवासियों!’
पत्रकार रणविजय सिंह ने पीएम मोदी की एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें पीएम एक हाथ से इशारा करते दिख रहे हैं। तस्वीर ट्वीट करते हुए उन्होंने तंज़ किया, ‘मैं ऐसे हाथ करूंगा तुम फोटो खींचना।’
Back to top button