गुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंगभारतमेडिकलहेल्थ

मंत्री ने लगवाया Corona का टीका, लेकिन आप तक कब पहुंचेगी Vaccine, जाने कहाँ तक पंहुचा है ट्रायल?

पूरी दुनिया Corona से जंग लड़ रही है। लेकिन संक्रमण का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हमारे देश भारत में हजारों लोग रोज़ Corona Viruse की चपेट में आ रहें हैं। इसी बीच हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ सूबे के मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को Corona Viruse से बचाव के लिए देश में विकसित वैक्सीन का टीका लगवाया है। टीके के तीसरे चरण के परिक्षण के लिए स्वैच्छिक रूप से आने वाले वे राज्य के पहले नागरिक बन गए हैं।

 मंत्री ने लगवाया Corona का टीका, लेकिन आप तक कब पहुंचेगी Vaccine, जाने कहाँ तक पंहुचा है ट्रायल?

कोवैक्सिन की खुराक सफलतापूर्वक दी गई

भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के तीसरे चरण का परीक्षण राज्य में शुक्रवार से आरंभ हुआ। इसमें, भाजपा के 67 वर्षीय नेता को अंबाला कैंट के सिविल हॉस्पिटल में परीक्षण खुराक दी गई। ऐसा बताया जाता है कि विज किसी भी राज्य सरकार के ऐसे पहले कैबिनेट मंत्री हैं जो स्वेच्छा से कोविड-19 के संभावित टीके की परीक्षण खुराक लेने के लिए सामने आए हैं। सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि विज को कोवैक्सिन की खुराक सफलतापूर्वक दी गई।

 मंत्री ने लगवाया Corona का टीका, लेकिन आप तक कब पहुंचेगी Vaccine, जाने कहाँ तक पंहुचा है ट्रायल?

अगले साल की शुरुआत उपलब्ध हो जाएगा टीका 

हालांकि, इससे पहले अस्पताल में मंत्री की कुछ जांचें करवाई गई थीं और टीका लगाने से पहले उन्हें कुछ समय तक निगरानी में रखा गया था। अस्पताल जाने से पहले विज ने संवाददाताओं से कहा था कि यदि सब ठीकठाक रहता है तो कोविड-19 से बचाव के लिए टीका अगले साल की शुरुआत तक उपलब्ध हो जाएगा। इस संभावित टीके का विकास भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button