छत्तीसगढ़-ओडिशा की बॉर्डर पर पुलिस व नक्सली मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं। सीआरपीएफ के जवान रोड ओपनिंग पार्टी ड्यूटी पर निकले थे इसी दौरान पहले से घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया। अंधाधुन फायरिंग में तीन जवान शहीद हो गए। जैसे ही जवानों ने मोर्चा संभाला सभी नक्सली जंगलों की ओर भाग गए।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस नक्सली मुठभेड़ की यह घटना छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर गरियाबंद जिले से लगे नुआपाड़ा के पास की है। यहां पर हाल की कैंप बनाया गया है। मंगरवार को सीआरपीएफ 19वीं बटालियन के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी पर निकले थे। इस दौरान दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
अचानक फायरिंग से जवान संभल नहीं पाए। जब तक जावानों ने मोर्चा संभाला तब तक सीआरपीएफ के तीन जवानों को गोली लग चुकी थी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई के दौरान जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। इस फायरिंग मेंएएसआई-शिशुपाल सिंह, एएसआई-शिवलाल और कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह शहीद हो गए हैं। घटना के बाद फिलहाल सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। फिलहाल घटना के सबंध में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Back to top button