छत्तीसगढ़वारदात

छत्तीसगढ़: जिले में दो अज्ञात बाइक सवारों ने की पर्स स्नेचिंग, घटना के दौरान पीड़ित महिला को आई चोटें

Purse Snatching: 
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक पर्स स्नेचिंग(Purse Snatching) का मामला सामने आया है। इस घटना को दो युवकों द्वारा अंजाम दिया गया है। घटना 18 अप्रैल सुबह 7 बजे की है जब दुर्ग में रहकर स्मॉल फाइनेंस बैंक सुपेला में कार्य करने वाली महिला मैनेजर गुलफ्शा खान पर दो बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया।
ये हमला महिला के बैग की चोरी के लिए किया गया था। इस वक्त वो अपने काम के लिए सेक्टर 4 से स्टेशन मरोदा जा रही थी पर जैसे ही वह मैत्री गार्डन के पीछे की जवाहर उद्यान चौक के पास पहुंची दो अज्ञात बाइक युवक आए और उनके कंधे से लटका बैग छीन कर (Purse Snatching) भाग गए।
READ MORE: लापरवाही: मृत आरक्षक का भी नाम तबादला सूची में शामिल, पुलिस मुख्यालय ने जारी की थी लिस्ट
इस घटना के समय महिला स्कूटी पर सवार थी और युवकों के बैग खींचने से वह स्कूटी से गिर गई। जिससे उनके पैर घुटने,0बाएं कंधे सहित कई जगहों पर चोटें आई हैं। बहुत अधिक खून आने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और इस मामले में लोगों ने 112 को फोन कर महिला की मदद की। महिला ने अज्ञात आरोपियों पर धारा 370 और 34 के तहत अपराध दर्ज करा दिया है। इससे पहले भी इस तरह के और भी मामले ही घटित हो चुके हैं।
महिला ने बताया कि वह सेक्टर 4 में अपनी बड़ी बहन के साथ अपनी ससुराल में रहती है और सुपेला के स्मॉल फाइनेंस बैंक में मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं। इस घटना में स्नैच किए पर्स में बड़ी रकम ना होने से वे थोड़े राहत में हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास में 300 नगद और एक एटीएम था।
READ MORE: बस्तर में फैली कॉफी की खुशबू, बदल गई तस्वीर, अब आदिवासियों को मिल रहा रोजगार

Related Articles

Back to top button