Rahul Gandhi:
रायपुर। तेलंगाना में अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं, तो ऐसे में हर पार्टियां अपना ज़ोर लगा रही हैं। अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने भी अपना बिगुल फूंक दिया है। वारंगल में हुई जनसभा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने वहां कर्जमाफी का वादा भी किया, साथ ही छत्तीसगढ़ का ज़िक्र भी किया और अपने किए गए वादे और सरकार बनने के बाद उसको पूरा करने की कहानी भी सुनाई।
राहुल गांधी ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ
राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने तेलंगाना के वारंगल में हुई जनसभा में अपने भाषण के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की, उन्होंने कहा- चुनाव के पहले किसानाें ने हमसे कहा कि उन्हें कर्जमाफी की जरूरत है और साथ ही कहा कि हमें धान की कीमत 2500 रुपए दीजिए। हमने उनकी आवाज सुनी और आज आप छत्तीसगढ़ जाकर पूछिए कि धान के लिए उन्हें क्या दाम मिलता है। आपको पूरे छत्तीसगढ़ का किसान बताएगा कि उन्हें वह 2500 रुपये मिलते हैं, साथ ही हमने वहां चुनाव के पहले दो बड़े वादे किये थे, एक था- कर्ज माफी और दूसरा था- हम पैडी को 2500 रुपए में खरीदेंगे। चुनाव जीतने और सरकार बनते ही हमने अपने ये दोनों वादे पूरे किए।
राहुल गांधी ने तेलंगाना के लोगों से कहा कि किसानों को डरने की जरूरत नहीं है। जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी, 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा। आपको सही एम.एस.पी. मिलेगा। यह कांग्रेस के सरकार बनाने के कुछ समय में ही किया जाएगा।
राहुल गांधी के इस बयान के बाद उत्साह में छत्तीसगढ़ सरकार
राहुल गाँधी के पड़ोसी राज्य तेलंगाना में दिए गए इस भाषण से छत्तीसगढ़ सरकार उत्साह में हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के भाषण का वीडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया में लिखा कि यहां भी निभाया है, वहां भी निभाएंगे।
उत्तरप्रदेश में भी किया था ऐसा ही वादा-
इस साल हुए उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुछ ऐसा ही वादा किया था। इसमें कर्जमाफी, धान-गेहूं का समर्थन मूल्य 2500 रुपए करने, गोधन न्याय योजना लागू करने जैसे कई वादे किये गए थे, लेकिन इन सबके बाद भी कांग्रेस का प्रदर्शन वहां कुछ खास नहीं रहा।
Back to top button