आपको इंदौरी पोहे खाने के शौकीन भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी मिल जाएंगे। दुनियाभर में फेमस ये डिश नाश्ते के लिए बेस्ट ऑप्शन है। टेस्ट में अच्छा होने के साथ-साथ यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। दुनिया में इंदौर ही एकमात्र ऐसा शहर है, जहां के 90 प्रतिशत लोगों के दिन की शुरुआत पोहा खाकर होती है। तो आइए जानते हैं स्वादिष्ट इंदौरी पोहा बनाने की रेसिपी…
सामग्री
पोहा-2 कप
हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी)
सौंफ- 1 छोटा चम्मच
राई- 1/2 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
शक्कर- 2-3 बड़े चम्मच
नमक- स्वाद अनुसार
हरा धनिया- 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा)
प्याज- 1/2 कप (बारीक कटा)
चटपटी इंदौरी सेव- जरूरत अनुसार
तेल- 2 बड़े चम्मच
मसाला बूंदी- जरूरत अनुसार
जीरावन मसाला- जरूरत अनुसार
नींबू- 1 बड़ा चम्मच
विधि
– सबसे पहले पोहा धोएं और इसका पानी निकाल कर अलग रखें।
– अब इसमें हल्दी, नमक और शक्कर मिलाएं।
– पैन में तेल गर्म करके राई का तड़का लगाएं।
– इसमें हरी मिर्च, सौंफ पकाएं।
– इसमें पोहा मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं।
– अब एक पतीले में पानी उबालें।
– उस पानी में पोहा का पैन रखकर इसे भाप में पकाएं।
– पोहा पकने पर इसे प्लेट में निकालें।
– इसे सेंव, प्याज, जीरावन मसाला, बूंदी और नींबू से गार्निश करके सर्व करें।
Back to top button