छत्तीसगढ़मेडिकल

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भीड़, 500 से ज्यादा लोगों की जांच, 50 यूनिट रक्तदान

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ संचालनालयीन राजपत्रित एवं शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन, अटल नगर की पहल पर एनजीओ “बेटर भारत” और “माँ” के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटी और देर शाम तक 500 से अधिक लोगों की जांच हुई। वहीं, 50 यूनिट से ज्यादा रक्त एकत्रित किया गया।

 

 

शिविर में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दंत रोग, नेत्र परीक्षण, स्त्री रोग और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जांच और परामर्श की सुविधा दी गई। इसमें रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम, नमन डेंटल हॉस्पिटल और एएसजी नेत्र अस्पताल की सक्रिय भागीदारी रही। मानसिक स्वास्थ्य परामर्श में आलोक शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

संघ के सदस्य और इंद्रावती भवन के कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान व जांच शिविर में हिस्सा लिया। आयोजन के प्रमुख संयोजक संघ अध्यक्ष कमल वर्मा और जय कुमार साहू रहे।

आयोजकों का कहना है कि इस तरह के शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराना है। एनजीओ “बेटर भारत” ने अपील की कि लोग आगे भी इस तरह के अभियानों में शामिल होकर समाज के लिए योगदान दें।

Related Articles

Back to top button