भारत

Aarogyam Healthcare Loan: SBI दे रहा है 10 लाख रुपए से 100 करोड़ रुपए तक का लोन, ये ग्राहक ले सकेंगे फायदा

SBI Arogyam Health Care Business Loan : कोरोना महामारी के बीच देश में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को अधिक सहायता प्रदान करने के लिए देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आरोग्यम हेल्थकेयर बिजनेस लोन लॉन्च किया है। इसके तहत स्वास्थ्य देखभाल में जुटे संपूर्ण सिस्टम को 100 करोड़ रुपये (भौगोलिक स्थिति के अनुसार) तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस लोन को 10 सालों में चुकाया जा सकेगा।
READ MORE: बड़ी खबर: ICMR की स्टडी में खुलासा, देश में देर से आएगी कोरोना की तीसरी लहर…
किसे मिलेगा कर्ज
SBI के आरोग्यम हेल्थकेयर बिजनेस लोन प्रोडक्‍ट का फायदा हेल्थकेयर इकोसिस्‍टम से जुड़े संस्थान जैसे हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी लैब, मैन्युफैक्चरर, सप्लायर, इंपोर्टर्स और क्रिटिकल हेल्थकेयर सप्लाई के काम में लगी लॉजिस्टिक्स कंपनियां उठा सकती हैं। आरोग्यम लोन को टर्म लोन या कैश क्रेडिट, बैंक गारंटी के तौर पर ले सकते हैं। कैपिटल के रूप में लोन का इस्तेमाल नई यूनिट लगाने या पुरानी बिजनेस के एक्‍सपेंशन में किया जा सकता है।
READ MORE: नई पहल : अब नक्सलियों को मिलेगा घर और रोजगार की सुविधा, 24 एकड़ में बन रहा लोन वर्राटू हब
इन कामों के लिए मिलेगा कर्ज
बैंक के अनुसार महानगरों में इस सुविधा के तहत 100 करोड़ रुपये जबकि मझोले और शहरी केंद्रों (टियर 2) में 20 करोड़ रुपये तक का ऋण लिया जा सकता है। अन्य छोटे शहरों (टियर 3 से टियर 6) में 10 करोड़ रुपये तक का कर्ज लिया जा सकता है। बयान में कहा गया है कि दो करोड़ रुपए तक के कर्ज के लिये इकाइयों को किसी प्रकार की गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होगी। इसका कारण यह यह कर्ज क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE) गारंटी योजना के तहत आएगा।
READ MORE: छत्तीसगढ़: बारात आने से पहले ही दुल्हन प्रेमी संग फरार, पिता ने बेटी को मृत मानकर मुंडवाया सिर
SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि यह विशेष ऋण उत्पाद मौजूदा सुविधाओं के विस्तार/आधुनिकीकरण और नई सुविधाओं के निर्माण को सक्षम बनाने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इसके जरिए हमारा प्रयास पूरे देश में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम है।’’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button