गुप्तचर विशेषमेडिकल

अभिभावक ध्यान दें! बच्चे को भेज रहे हैं स्कूल तो इन बातों पर दें ध्यान, कोरोना से बचाव के लिए विशेषज्ञों ने बताए सुरक्षा के उपाय

कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में किस तरह से कहर बरपाया है वो सब ने देखा। लेकिन अब धीरे-धीरे कोरोना की रफ्तार थम रही है। जिसके बाद से कई राज्यों ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है। जब बात छोटे बच्चों की आती है, तो संशय बना रहता है। खासकर स्कूल के दौरान बच्चों को लेकर विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। देश में अभी बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच आप किस तरह से अपने बच्चों की सुरक्षित रख सकते हैं।
READ MORE: परिजनों से खफा बच्चे ने फिल्मी स्टाइल में रची खुद के अपहरण की कहानी, मांगी 1 लाख की फिरौती
बच्चों के लिए मास्क सबसे जरूरी
बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है, ऐसे में स्कूलों में बच्चे मास्क लगाकर रखें, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। स्कूल के भीतर और बाहर दोनों जगह बच्चों को मास्क लगाकर रखने के लिए कहें।
स्वच्छता का विशेष ध्यान
बच्चों को जब स्कूल भेजे तो उन्हें हाथों को सैनिटाइज करने के बारे में जानकारी दें।‌ अधिकतर बच्चों की आदत होती है कि वे लिखते या पढ़ते समय चीजें मुंह में डालते हैं, जैसे पेन या पेंसिल। उन्हें इसके लिए सख्ती से मना करें।
READ MORE: World Breastfeeding Week: जानिए क्‍यों मनाया जाता है विश्‍व स्‍तनपान सप्‍ताह, जानें महत्व और थीम…
फिजिकल डिस्टेंसिंग
अभिभावक भी फिजिकल डिस्टेंसिंग के बारे में बच्चों को प्रेरित और शिक्षित करें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में फिजिकल डिस्टेंसिंग की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने के लिए कहें। दोस्तों से मिलते वक्त उनसे हाथ न मिलाएं, गले न लगें।
READ MORE: अगस्त के अंत तक कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना- जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
इन बातों का भी रखें ख्याल
बच्चों को बताएं कि बेंच या कुर्सियों को हाथ लगाने के बाद हाथों को सैनिटाइज करें। साथ ही छींकते या खांसते समय मुंह पर टिशू रखें और इसका इस्तेमाल करने के बाद इसे डस्टबिन में डालें।
अभिभावक ध्यान दे कि स्कूल से घर में आने पर अपने जूते-मोजों को बाहर ही उतारें और बिना किसी चीज को छुएं सीधे नहाने जाएं। उसके बाद ही परिवार के संपर्क में आएं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button