सूरत। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात के शहर सूरत जाकर अदालत में पेश होना पड़ेगा। लोकसभा 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान एक टिप्पणी पर मानहानि के एक मामले में अदालत में पेश होंगे। राहुल गांधी इसके लिए आज गुरुवार यानी 24 जून को सूरत जाएंगे।
लोकसभा 2019 के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीरव मोदी पर निशाना साधते हुए पूरी कम्युनिटी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। सूरत पश्चिम से विधायक पूर्णेश मोदी ने इसे गंभीरता से लिया और राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था। इसी मामले में गुरुवार को राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होना है।
पूर्णेश मोदी ने अप्रैल 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी।सूरत पश्चिम सीट से विधायक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 2019 में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह कहकर पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया था कि ‘सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है?’
सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एएन दवे ने एक हफ्ते पहले राहुल गांधी को पेश होने का निर्देश दिया था। बुधवार को सूरत कांग्रेस के कानूनी प्रकोष्ठ के सदस्य और वकील फिरोज खान पठान ने बताया कि अदालत ने कहा था कि सूरत से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दर्ज कराए गए अवमानना मामले में अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए वह 24 जून को मौजूद रहें।
Back to top button