छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: मदिरा पहुंचेगी आपके द्वार, आबकारी मंत्री का ऐलान, प्रदेश में होगी शराब की होम डिलीवरी
रायपुर। प्रदेशभर में कोरोना का कहर जारी है इसी बीच मदिरा प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। मदिरा प्रेमियों के लिए राज्य शासन अब शराब की होम डिलवरी करने जा रही है। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया को इसकी जानकारी दी हैं।
इसे भी पढ़ें: किसानों को खुशखबरी : राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त 21 मई को
संभवतः सोमवार से इसकी शुरुआत हो सकती है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश में जल्द शराब की होम डिलीवरी शुरू होगी। इस संबंध में विभाग अपनी तैयारी में जुट गया है ।
इसे भी पढ़ें: आधी रात को गई थी टायलेट, सिर्फ 27 सेकंड में दिया बच्चे को जन्म, बिना दर्द के डिलीवरी
प्रदेश में शराब दुकानें बंद होने के बाद कई लोगों ने तलब लगने पर सेनेटाइजर और नशीली सीरप पीना शुरू कर दिया था। जिसके चलते अलग अलग जगहों से लोगों की मौत की खबर सामने आ रही थी। बिलासपुर जिले में नशीली सीरप के सेवन से 9 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं राजधानी रायपुर में भी सेनेटाइजर पीने से तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई थी।
इसे भी पढ़ें: कोरोना योद्धा : 6 दोस्तों की लग्ज़री कारें बनी एम्बुलेंस, कोविड के मरीजों के एक फोन पर पंहुचा रहे अस्पताल
बता दें कि प्रदेशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है ऐसे में आवश्यक चीजों को छोड़कर अन्य सभी चीजों के साथ शराब दुकानों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। वहीं अब आबकारी मंत्री ने शराब प्रेमियों को बड़ी राहत दी है और सोमवार से घर पहुंच सेवा शुरू करने की बात कही है।
इसे भी पढ़ें: वाह नेताजी! BJP विधायक ने खोज निकाली कोरोना की अनोखी दवाई, बताया इस दवाई के पीते ही खत्म हो जाएगा कोरोना