बिग ब्रेकिंग

Emergency in Sri Lanka LIVE Update: श्रीलंका में इमरजेंसी का ऐलान, प्रदर्शनकारियों ने संसद और पीएम हाउस पर धावा बोला

Emergency in Sri Lanka LIVE Update: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के भागने के बाद श्रीलंका (Sri Lanka) की जनता भड़की हुई है। प्रदर्शनकारियों ने संसद और पीएम हाउस पर धावा बोल दिया है। उन पर लाठी चार्ज किया जा रहा है।

इस बीच पीएम रानिल विक्रमसिंघे (PM Ranil Wickremesinghe) ने श्रीलंका (Sri Lanka) में आपातकाल की घोषणा कर दी है। आदेश दिया गया है कि दंगा कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाए और उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाए।

श्रीलंका (Sri Lanka)  में प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा तोड़कर पीएम हाउस में घुस गये हैं। ये लोग PM Ranil Wickremesinghe का भी इस्तीफा मांग रहे हैं। रानिल विक्रमसिंघे का निजी आवास प्रदर्शनकारियों ने पहले ही फूंक दिया था।

Sri Lanka  में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम रानिल विक्रमसिंघे के आवास पर पहुंच गये हैं। वहां भारी सुरक्षा बल भी तैनात है। इस बीच सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज भी किया है और आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं, साथ ही श्रीलंका के पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button