वारदात

पति ने की हत्या की साजिश, पत्नी को नींद मे सांप से कटवाया, पुलिस की जांच में सामने आई हकीकत

केरल में एक अदालत ने सांप के काटने से हुई 25 वर्षीय महिला की मौत मामले में उसी के पति को आरोपी ठहराया है। बुधवार को आरोपी पति को सजा सुनाई जाएगी। असल में, दोषी पति ने अपनी सो रही पत्नी को सांप से कटवाया और उसे मौत के घाट उतार दिया था।
जानकारी के अनुसार, यह मामला पिछले वर्ष मई महीने का है, जब सूरज नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी उथरा को नींद में ही कोबरा सांप से कटवाया और उसे मौत की नींद सुला दिया था। इस मामले में कोल्लम की छठी अतिरिक्त सत्र अदालत ने पुलिस के साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सूरज को दोषी ठहराया है। दोषी को अब इस मामले में बुधवार को सजा सुनाई जाएगी।
READ MORE: IPL 2021 RCB vs KKR, Eliminator: आज बैंगलोर और कोलकाता के बीच होगा महा मुकाबला, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
अदालत के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने कहा कि यह मामला दुर्लभतम है। इसमें आरोपी को परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर दोषी पाया गया है। मामले की जांच करने वाली पुलिस टीम के कार्य को सराहते हुए उन्होंने कहा कि यह इस बात का उदाहरण है कि कैसे पुलिस ने वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से एक हत्या के मामले की जांच की और उसका पता लगाया।
तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अनिल कांत ने बताया कि यह मामला बेहद मुश्किल था। किंतु जांच दल ने मामले को सुलझाने के लिए फोरेंसिक दवा, फाइबर डेटा, जानवर के डीएनए और अन्य सबूतों का विश्लेषण करने में बहुत मेहनत की और उन्हें आखिर में सफलता मिली।
READ MORE:जानिए कौन है ये ‘MBA चायवाला’, चाय बेचकर बन गया करोड़पति, जानिए पूरी कहानी…

Related Articles

Back to top button