छत्तीसगढ़वारदात

छत्तीसगढ़: मटके में पैसे डाल 10 गुना करने वाली जादूगरनी गिरफ़्तार, कई लोगों को बना चुकी है शिकार

रायपुर पुलिस ने शातिर ठग के एक गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरोह में शामिल महिला का इस्तेमाल जादूगर बताकर धोखा देने के लिए किया गया था। ठग महिला इन तंत्र, मंत्र के जरिए पैसे 10 गुना होने का दावा करती थी । इस धोखाधड़ी में उसके साथ दो पुरुष भी गिरफ़्तार किए गए है। भोपाल के एक व्यक्ति से शिकायत के बाद, इन तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
लालच में फंसा युवक
भोपाल में रहने वाला राम ठाकुर जियो कंपनी में काम करता है। रायपुर की रहने वाली रेखा ठाकुर को वो पहले से जानता था। अपनी जान पहचान के चलते रेखा ने राम को अपने झांसे में ले लिया। एक महीने पहले रेखा ने राम से कहा कि वो कुछ लोगों के संपर्क में है, जो रुपयों को मटके में डालकर रकम 10 गुना कर देते हैं। रेखा ने बातों में ऐसे फंसाया कि ये चमत्कार देखने राम भोपाल से रायपुर पहुंच गया। पचपेड़ी नाका के एक होटल में ठहरे राम से रेखा ने मुलाकात की। रेखा के साथ नरेन्द्र सिंह, नीलेश सोनपिपरे नाम के दो आदमी थे। इन्होंने कहा कि रकम बढ़ानी है तो नवा रायपुर जाना होगा।
बातों में आकर राम इनके साथ निकल गया। वहां रेखा और इसके साथियों ने राम से 1 हजार रुपए मांगे। ये रुपए एक मटके में डाले और तंत्र-मंत्र करने लगे। इसके बाद उन्होंने मटके से 15 हजार रुपए निकाले। इसके बाद राम ने इन ठगों पर भरोसा कर लिया। राम को उन लोगों ने 5 हजार दिए और 10 हजार रुपए रेखा और उसके साथियों ने रख लिए। इसके बाद राम भोपाल लौट गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button